लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद।
एस०डी०जी०आई० यूनिवर्सिटी में समारोह की शुरुआत सरस्वती के पारंपरिक आशीर्वाद और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
इस अवसर पर बी०आर्क० तृतीय वर्ष के छात्र चरणजीत सिंह द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण तबला वादन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर, प्लानिंग एड डिजाइन की निदेशक, प्रो० अंजलि क्वात्रा ने गरिमापूर्ण अतिथियों और नए छात्रों का एस०डी०जी०आई० परिवार में गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे आने वाले दिनों के लिए उत्साह और आशावाद का माहौल बन गया।
ऑनलाइन संबोधन मे. श्री महेन्द्र अग्रवाल अध्यक्ष और कुलाधिपत्ति, ने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएँ दी।
कुलपति (कार्यवाहक), प्रो० (डॉ०) प्रसैनजीत कुमार ने कहा, ‘दीक्षारंभ कार्यक्रम न केवल हमारे नए छात्रों के लिए स्वागत है, बल्कि उनके शैक्षणिक प्रयासों की शुरुआत के लिए एक प्रेरणा भी है। हम एक ऐसे वातावरण के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं जो सीखने, नवाचार और समग्र विकास को पोषित करता है।
इस उदघाटन समारोह को डॉ० विभा सिंह, डॉ० उर्मिला जाटव, डॉ० हरवीर सिंह जैसे सम्मानित निदेशकों की उपस्थिति से और भी विशेष बना दिया गया, जिन्होंने अपना ज्ञान और अनुभव साझा कर नए शैक्षणिक वर्ष के लिए एक प्रेरणादायक शुरूआत की।