लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद / राजनगर एक्सटेंशन। विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर एमसीसी सिगनेचर हाइट्स की ए.ओ.ए. के द्वारा सोसाइटी के क्लब हाउस में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक एवं युवा महासचिव मोनू कुमार त्यागी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के पास दशकों का अनुभव होता है जिसे हम जैसे युवा उनके साथ समय बिता कर अपने जीवन को बेहतर बनाने में सदुपयोग कर सकते हैं।
अध्यक्ष विपिन त्यागी ने बताया की उनकी समिति सोसाइटी में इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रम समय समय पर करते रहेंगे।
अध्यक्ष विपिन त्यागी, महासचिव मोनू कुमार त्यागी सहित ए.ओ.ए. सदस्य डॉ प्रमोद हटवाल, डॉ अनिल कुमार अग्रवाल, सत्यांशु, चंचल आदि ने सभी वरिष्ठ नागरिको को माला पहनाकर सम्मानित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ निवासियों ने नवनिर्वाचित ए.ओ.ए. समिति द्वारा ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की पहल करने की सराहना करते हुए अपना आशीर्वाद दिया।
सोसाइटी के सम्मानित वरिष्ठ नागरिक बिश्वरंजन डे ने गाना सुनाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
मुनीदेव जी ने ए.ओ.ए. समिति को भविष्य में अपना अनुभव और समय देते हुए कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलने का भरोसा दिलाया।
कार्यक्रम में मुनिदेव शर्मा, वासुदेवन, वीरभद्र राय, विजय अग्रवाल, डा राजीव श्रीवास्तव, बिश्वरंजन डे, राम अनुज द्विवेदी, चंद्रदत्त पापनोई, सर्वेश सक्सेना, डा: एस सी सक्सेना, योगेश चंद्र माथुर, दिनेश त्यागी, वीरेन्द्र चौधरी, टी वि अनंतरमन, नागेंद्र सिंह, ए के जोशी, रंजन श्रीवास्तव, राजेश विश्नोई, प्रेमशंकर सिंह, अनिल अग्रवाल, अनिल शर्मा, एस एम् मिश्रा, दुष्यन्त त्यागी आदि वरिष्ठ नागरिक ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।