पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल हथियार किया बरामद
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
ग्रेटर नोएडा । सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने युवती की हत्या के मामले में सुंदर भाटी के बेटे अंकित भाटी को गिरफ्तार किया है। वह बुलंदशहर के सुनपेड़ा गांव का रहने वाला है। उसके कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद किया है। कोर्ट में पेश करने के बाद अंकित को जेल भेज दिया गया है सगाई नहीं तोड़ने पर की थी हत्या सूरजपुर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि युवती की शादी किसी अन्य युवक से हो गई थी। अंकित उस पर शादी का दबाव बना रहा था, लेकिन युवती उससे शादी नहीं करना चाहती थी। अंकित ने उससे कहा था कि यदि उसने सगाई नहीं तोड़ी तो वह उससे बदला लेगा। युवती ने सगाई तोड़ने से मना कर दिया तो बीते 7 जुलाई को डेल्टा गोलचक्कर पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एक सप्ताह पहले ही शुरू की थी नौकरी युवती ने डेल्टा दो सेक्टर स्थित द होप अस्पताल में एक सप्ताह पहले ही नौकरी शुरू की थी। जिस दिन 7 जुलाई की रात साढ़े नौ बजे घटना हुई तब युवती अस्पताल से अपने घर की तरफ जा रही थी। वह सेक्टर में ही पीजी में रहती थी सिर में गोली मारकर की थी हत्या
जांच के दौरान पता चला है कि अंकित ने सिर में गोली मारकर हत्या की थी। बदला लेने की नियम से सिर में गोली मारी गई जिससे कि युवती की जान न बच सके।