जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 ने किया औचक निरीक्षण

जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 ने किया औचक निरीक्षण

योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समय से लाभ ना मिलने पर जताई नाराजगी

योजनाओं के तहत पात्र लाभा​र्थियों का भुगदान समय से किया जाएं:मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे०

कमरों में साफ सफाई व शुद्ध वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाए श्रीमती सेल्वा कुमारी जे०

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। जिला महिला अस्पताल गाजियाबाद का मण्डलायुक्त श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0 द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त महोदया द्वारा एनआरसी (Nutrition Rehabilitation Center) का निरीक्षण, मरीजों से पूछताछ और लाभार्थियों को दिये जाने वाले लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होने वार्ड में साफ—सफाई, सैम बच्चों को दिये जाने वाले बिस्तर—चादर सहित अन्य की शुद्धता, खान—पान सहित साफ व शुद्ध वातावरण की जांच की, जिससे मण्डलायुक्त महोदया सन्तुष्ट दिखाई दी। उन्होने कहा कि कमरों में साफ—सफाई व शुद्ध वातावरण का विशेष ध्यान रखा जाए। सैम बच्चों को समयानुसार पौष्टिक आहार दिया जाए।
मण्डलायुक्त महोदया ने कहा कि सैम—मैम बच्चों के खान—पान, मनोरंजन सहित अन्य चीजों का विशेष ध्यान रखा जाएं। इस दौरान उनके अभिभावकों को भी बच्चों के खान—पान के बारे में जानकारी देनी चाहिए, जिससे वे यह जानकारी अपने आस—पड़ोस में रहने वालों, जानकारों, रिश्तेदारों के साथ साझा कर सके, जब अभिभावकों को जानकारी होगी तब कोई भी सैम—मैम श्रेणी में नहीं आयेगा। देखभाल करने के साथ—साथ एक अच्छी सलाहकार भी बने।
मण्डलायुक्त महोदया ने ​विभिन्न योजनाओं के तहत बच्चों को अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले लाभों सहित अन्य अकाउण्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिसमें उन्होने पाया कि समय से पात्र लाभार्थियों का भुगतान नहीं हुआ, जिस पर नाराजगी व्य​क्त करते हुए उन्होने महिला अस्पताल की सीएमएस को निर्देशित किया कि योजनाओं के तहत पात्र लाभा​र्थियों का भुगदान समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाएं, जल्द से जल्द पूर्ण भुगतान करते हुए उसकी शत—प्रतिशत रिर्पोट कार्यालय पर भेंजे। उन्होने सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन को निर्देशित किया कि किसी भी स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी, चिकित्सक, कर्मचारी के द्वारा किसी भी कार्य में लापरवाही या असंवेदनशीलता बरती जाती है तो उसके खिलाफ त्वरित कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया जाए।
निरीक्षण के दौरान सीएमओ डॉ.अखिलेश मोहन, एडीएम एफआर सौरभ भट्ट, सीएमएस डॉ.अलका शर्मा सहित अन्य अधिकारी/ चिकित्सक/ कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *