उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गौतमबुद्धनगर वासियों को दी बड़ी सौगात



राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में टीबी लैब का किया लोकार्पण

गौतमबुद्धनगर समेत आसपास के जिलों लोगों को भी मिलेगी सुविधा, टीबी बीमारी से संबंधित होगी सभी जांच

आम जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सके इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार कृत संकल्पित

प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों से कोई भी पात्र व्यक्ति न रहे वंचित, अधिकारी गण इस प्रकार कार्ययोजना तैयार करते हुए करें कार्यवाही

उपमुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत गठित समिति की समीक्षा बैठक भी हुई संपन्न

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गौतमबुद्ध नगर।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा आज राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा में ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब‘‘ का लोकार्पण किया गया। इसके उपरान्त राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत महर्षि पतंजलि सभागार जिम्स में चल रही यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया। आयोजित कार्यक्रम में गौतमबुद्ध नगर के सांसद महेश शर्मा एवं विधायक दादरी तेजपाल नागर ने भी शिरकत की।
जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने पौधा भेंट कर उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक का स्वागत किया। इसके उपरान्त उप मुख्यमंत्री द्वारा जिम्स निदेशक कार्यालय में पदाधिकारियों, संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने सांसद महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, वित्त अधिकारी नीरज कुमार, डीन डा0 रंजना वर्मा, डा0 अनुराग श्रीवास्तव, डा0 पी0एस0 मित्तल के साथ वार्ता की। इस दौरान चाइल्ड पी0जी0आई0 के निदेशक डा0 ए0के0 सिंह, गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविन्द्र सिन्हा भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि मरीजों व उनके तीमारदारों के साथ विनम्रता से पेश आये, जिससे संस्थान के मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य के साथ-साथ तीमारदार भी सतुष्ट होगें। इसके साथ ही निदेशक द्वारा संस्थान को एस.जी.पी.जी.आई. और एम्स के समक्षक बनाये जाने के अनुरोध पर हर सम्भव मदद करने का आश्वासन देते हुए शीघ्र ही प्रस्ताव भेजे जाने को कहा। तद्उपरान्त उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सांसद महेश शर्मा, विधायक दादरी तेजपाल नागर, निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव, डीन डा0 रंजना वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब का लोकार्पण किया गया।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने महर्षि पतंजलि सभागार जिम्स में चल रही यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स की समीक्षा बैठक को सम्बोधित करते हुए टॉस्क फोर्स के सदस्यों को टी0बी0 खात्में के बारे में सुझाव दिये और किये जा रहे कार्यों की सराहना की। एक बार फिर उप मुख्यमंत्री द्वारा जिम्स निदेशक को इस बात का भी भरोसा दिलाया कि जिम्स को उच्च स्तर के संस्थान के रूप में विकसित करने में शासन का पूर्ण सहयोग मिलेगा। उप मुख्यमंत्री द्वारा इस अवसर पर अपर निदेशक एवं राज्य टी0बी0 अधिकारी डा0 शैलेन्द्र भटनागर, यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स के अध्यक्ष एवं के.जी.एम.यू. के श्वसन रोग विभागाध्यक्ष डा. सूर्यकॉत, यू0पी0 स्टेट टॉस्क फोर्स के उपाध्यक्ष डा0 अनुराग श्रीवास्तव आदि को मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया।
जिम्स के निदेशक डा0 सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि देश से टीबी बीमारी के खात्में एवं रोकथाम हेतु केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ‘‘संवर्धन एवं दवा संवेदनशीलता परीक्षण-टी0बी0 लैब की स्थापना की गयी है। इस लैब की स्थापना से गौतमबुद्ध नगर एवं आस-पास के जिलों के लोगों की टी0बी0 बीमारी सम्बंधी समस्त प्रकार की जॉच की सुविधा जिम्स में मिल सकेगी, जो कि पहले आगरा या अलीगढ में होती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *