जीएलबीएमआईआर कॉलेज में प्रभावी संचार की शक्ति विषय पर एक दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन

“क्यों सोंचे की क्या होगा कुछ नहीं तो तज़ुर्बा होगा”: अभय कुमार

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

ग्रेटर नॉएडा । जीएलबीएमआईआर कॉलेज में प्रभावी संचार की शक्ति विषय पर एक दिवसीय विशेषज्ञ वार्ता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में फिडेलिटी इंटरनेशनल लिमिटेड में सीनियर एसोसिएट के पद पर कार्यरत अभय कुमार ने “प्रबंधकीय संचार: सफलता के लिए उपकरण और तकनीक” जैसे प्रमुख पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से अपने करियर के दौरान असाधारण नेतृत्व, नवाचार, संचार कौशल और अपने शिल्प के प्रति समर्पण और उससे जुड़े अनुभव के बारे में बताया। अभय कुमार ने छात्रों को अपने कथन “क्यों सोंचे की क्या होगा कुछ नहीं तो तज़ुर्बा होगा” से प्रेरित किया। कॉलेज की निदेशक डॉo सपना राकेश ने बताया कि यह बातचीत सत्र छात्रों के लिए अत्यधिक लाभदायक रही और इसमें पूर्व छात्रों के वास्तविक जीवन के उदाहरण और व्यक्तिगत अनुभव शामिल थे। विशेषज्ञ वक्ताओं की बातचीत प्रभावी संचार, संचार में बाधा, सक्रिय सुनवाई, गैर-मौखिक संकेत, संकट प्रबंधन, सांस्कृतिक अनुकूलन क्षमता और डिजिटल उपकरणों का लाभ उठाने पर केंद्रित थी। सत्र ने वास्तव में छात्रों को प्रभावी संचार की शक्ति के बारे में गहरी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *