सीडीओ श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में कृषि यन्त्रों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता

गाजियाबाद। विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष इन सीटू योजना अन्तर्गत पोर्टल पर कृषकों द्वारा पंजीकृत कृषि यन्त्रों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन किया गया।
ई-लाटरी के माध्यम से सुपर सीडर एवं कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग जनपद को प्राप्त लक्ष्यों से अधिक थी, जिस कारण ई-लाटरी की व्यवस्था द्वारा कृषकों का चयन किया गया। जनपद को सुपर सीडर के 03 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 10 कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गयी है। जिसमें सुपर सीडर हेतु ई-लाटरी के द्वारा विकास खण्ड भोजपुर से श्री संतोष कुमार, विकास खण्ड लोनी श्री कुलवीर सिंह तथा विकास खण्ड मुरादनगर से श्री सुरेश पाल का चयन हुआ है।
जनपद को कस्टम हायरिंग सेन्टर के 03 कृषि यन्त्रों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसके सापेक्ष 14 कृषकों द्वारा ऑनलाइन बुकिंग की गयी है। जिसमें कस्टम हायरिंग सेन्टर हेतु ई-लाटरी के द्वारा विकास खण्ड भोजपुर से श्री अबरार अहमद, विकास खण्ड लोनी से श्री अजीत सिंह तथा विकास खण्ड मुरादनगर से श्रीमती कमलेश का चयन हुआ है।
उक्त ई-लाटरी के समय जिलाधिकारी महोदय द्वारा समिति के सदस्य उप कृषि निदेशक, जिला गन्ना अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, प्रबंधक, जिला अग्रणी बैंक केनरा बैंक प्रगतशील कृषक श्री गुफरान, श्री सुधीर नेहरा एवं श्री सन्नी चौधरी, सी०ई०ओ० मुरादनगर फूट प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड (एफ०पी०ओ०) आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *