Paris Olympic में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दांव लगाएंगे Aman Sehrawat, यहां देखें लाइव मैच

Paris Olympic 2024: 21 साल के अमन सहरावत पेरिस 2024 ओलंपिक में पुरुषों के इवेंट में भाग लेने वाले एकमात्र भारतीय पहलवान हैं. 57 किग्रा इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के लिए उनकी भिड़ंत प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज से होगी. आइए जानते हैं कि यह मैच कितने बजे होगा और इसे लाइव कैसे देख सकते हैं.

Olympic 2024 Paris: भारतीय पहलवान अमन सहरावत शुक्रवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल के लिए दो-दो हाथ करेंगे. रेसलिंग में पुरुषों के 57 किग्रा इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में उनका मुकाबला प्यूर्टो रिको के डेरियन क्रूज से है. अमन सहरावत का मैच रात करीब 9:45 बजे शुरू होगा और भारत में आप इसे लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट के जरिए देख सकते हैं. गुरुवार को फाइनल के लिए खेले गए मैच में सहरावत शीर्ष वरीयता प्राप्त जापानी पहलवान री हिगुची से हार गए थे.

हिगुची एक पूर्व वर्ल्ड चैंपियन और रियो 2016 ओलंपिक के सिल्वर मेड विनर हैं. उन्होंने सहरावत को 10-0 से हराकर यह मैच जीता. इस मैच को हारने के बाद सहरावत ओलंपिक गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गए. सहरावत आज रात इस ओलंपिक में भारत के लिए पांचवां ब्रॉन्ज मेडल जीतने के इरादे से मैट पर उतरेंगे. आइए जानते हैं कि यह मैच कौन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखेगा.

TV9 Bharatvarsh पर लाइव

अमन सहरावत के ब्रॉन्ज मेडल के लिए होने वाले मुकाबले की पल-पल की अपडेट आपको टीवी9 भारतवर्ष पर मिलेगी. इस मैच की हरेक हलचल को आप टीवी9 भारतवर्ष की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव देख सकते हैं. लाइव पर क्लिक करके आपको मैच के हर अपडेट की जानकारी मिलेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *