SSC CGL 2024 Tier 1 Exam Date: एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 एग्जाम डेट घोषित कर दिया गया है. परीक्षा 9 सितंबर से शुरू होगी. अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) 2024 टियर 1 परीक्षा की डेट घोषित कर दी है. जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर से 26 सितंबर 2024 तक किया जाएगा. अभ्यर्थी एसएससी की आधिकारि वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
कुल 312 पदों पर भर्तियां की जानी है. इनमें जूनियर ट्रांसलेशन अधिकारी और सीनियर ट्रांसलेशन अधिकारी के पद शामिल है. आवेदन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू है. कैंडिडेट जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन फाॅर्म भर सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस भर्ती के लिए उम्र सीमा क्या निर्धारित की गई है और चयन कैसे किया जाएगा.
आवेदन करने की योग्यता
जूनियर हिंदी अनुवादक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. जिसमें अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में या डिग्री स्तर पर परीक्षा के माध्यम के रूप में हो. हिंदी या अंग्रेजी के अलावा किसी अन्य विषय में मास्टर डिग्री होनी चाहिए, जिसमें हिंदी माध्यम और अंग्रेजी अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप शामिल हो. अधिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी विज्ञापन को चेक कर सकते हैं.