Ministry of Education ने अपनी Advisory में कहा है कि Period के दौरान छात्राओं के साथ सम्मान और गरिमा के साथ पेश आया जाए.
शिक्षा मंत्रालय ने अपनी एक एडवाइजरी में कहा है कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान छात्राओं को जरूरत पड़ने पर टॉयलेट ब्रेक लेने की अनुमति दी जाए. मंत्रालय ने सभी परीक्षा केंद्रों पर मुफ्त सेनेटरी पैड (Free Sanitary Pads at Exam Centers) उपलब्ध कराने की बात कही है. मंत्रालय ने कहा है कि पीरियड एक महत्वपूर्ण पहलू है. ये किसी लड़की की पढ़ाई-लिखाई के आड़े नहीं आना चाहिए. मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्कूलों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) और नवोदय विद्यालय समिति (NVS) के लिए एक सलाह जारी की है.