बांग्लादेश में जारी हिंसा बीच पहली बार भारत के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान का बयान सामने आया है. सीडीएस चौहान ने कहा है कि पड़ोस में अशांति होना हमारे लिए चिंता का विषय है.
दुनिया उथल-पुथल: CDS
मिलिट्री एम्युनिशन मेक इन इंडिया एंड मेक फॉर द वर्ल्ड के एक कार्यक्रम में बोलते हुए सीडीएस जनरल अनिल चौहान कहते हैं, “जब हम अपने चारों ओर देखते हैं, तो हम पाते हैं कि दुनिया उथल-पुथल में है. वैश्विक भू-राजनीतिक माहौल एक संकट में है. प्रवाह की स्थिति. मेरा मानना है कि हम बड़े वैश्विक व्यवधानों के युग से गुजर रहे हैं. वैश्विक सुरक्षा माहौल दो प्रमुख युद्धों से बदल गया है, हालांकि लीबिया, सीरिया, यमन और आर्मेनिया में युद्ध शायद कुछ समय के लिए शांत हो गया है लेकिन स्थायी शांति होना अभी भी असंभव है. द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से दुनिया सबसे हिंसक दौर में है.”