मिनेसोटा के गर्वनर टिम वॉल्ज़ ने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का सहयोगी चुने जाने के बाद पहली बार अपने हजारों समर्थकों के सामने बात की. टिम वॉल्ज़ डेमोक्रैटिक पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार चुने गए हैं.
डेमोक्रैटिक पार्टी की रैली में टिम वॉल्ज़ ने अपनी ग्रामीण जड़ों का जिक्र किया और कहा कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका को पीछे ले जाएंगे.
इस बीच ट्रंप के चुनावी अभियान की तरफ से तुरंत टिम वॉल्ज़ पर हमले करते हुए उन्हें खतरनाक उदारवादी बताया.
60 वर्षीय टिम वॉल्ज़ को ऐसे व्यक्ति के रूप में देखा जा रहा है जो मध्य पश्चिमी राज्यों में ट्रंप की ओर आकर्षित हुए ग्रामीण और श्रमिक वर्ग के मतदाओं को वापस जीत सकते हैं.
रैली के दौरान राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस ने सहयोगी टिम वॉल्ज़ को मध्यम वर्ग के लिए लड़ने वाला और देशभक्त बताया है.