ईरान से संबंध रखने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कुछ राजनेताओं की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है. एफबीआई के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने इस हत्या की साजिश का संबंध ईरान से बताया है.
46 वर्षीय आसिफ मरचेंट पर प्रमुख अमेरिकी राजनेताओं की हत्या करने के लिए न्यूयॉर्क में एक हत्यारे को नियुक्त करने की कोशिश करने का आरोप लगाया गया है.
अधिकारियों ने रिपब्लिकन उम्मीदवार की हत्या की साजिश के पीछे ईरान कनेक्शन पता चलने के बाद जून में ही ट्रंप की सुरक्षा बढ़ा दी थी.
मंगलवार को एफबीआई के निदेशक ने कहा कि किसी राजनेता को मारने या किसी अमेरिकी नागरिक को मारने की विदेशी साजिश हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है और इससे निपटने के लिए एफबीआई अपने पूरे संसाधनों का प्रयोग करेगी.
आसिफ मरचेंट को जुलाई में गिरफ्तार किया था अभी उन्हें न्यूयॉर्क में रखा गया है.