जे एस इन्वायरो नामक कंपनी कूड़े के नाम पर उठवा रही है गोबर,मोके पर महापौर ने पकड़ा
क्रोसिंग का कूड़ा भी उठवा रहे कंपनी के कर्मचारी
लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
गाजियाबाद। महापौर सुनीता दयाल शहर में आय दिन निरीक्षण करती रहती हैं जिससे नगर निगम की कार्यशैली में ओर अच्छा परिवर्तन हो, का प्रयास करती हैं और महापौर के निरीक्षण के बाद नगर निगम की कार्यशैली बेहतर भी हुई है इसी प्रकार महापौर ने आज विजय नगर तिगरी गोल चक्कर के पास जे एस इन्वायरो नामक कंपनी द्वारा संचालित कूड़ा ट्रांसफर स्टेशन का निरीक्षण किया जिसके अंदर जाते ही एक ट्रैक्टर कूड़ा लेकर आ रहा है महापौर के पूछने पर ट्रैक्टर चालक ने बताया कि कूड़ा क्रोसिंग रिपब्लिक से लेकर आ रहा है जो कि चालक ने कैमरे के सामने बोला और सुपरवाइजर के तरफ देख कर अपनी बात से मुकर गया।
कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर गोबर भर कर ला रहा था जिसको देख सब चोक गए ट्रैक्टर चालक से पूछा तो उसने बताया कि एक गजह पर गोबर पड़ा था हम उठा लाए जबकि उपरोक्त कंपनी कूड़े का भुगतान नगर निगम से वहन करती है लेकिन गोबर उठा रही है इससे यह भी प्रतीत होता है कि किसी प्राइवेट लोगो का गोबर उठाया जा रहा है और भुगतान नगर निगम से कूड़े के नाम का लिया जाता है जिसकी सूचना महापौर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को दी और उपरोक्त कंपनी के ऊपर की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही के निर्देश दिए है।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि जे एस इन्वायरो नामक कंपनी नगर निगम की आंखों में धूल झोंकने का कार्य कर रही है क्रोसिंग का कूड़ा और गोबर उठाने का कार्य कर किया जा रहा है जोकि नियम विपरीत है इस मामले में अधिकारियों को अवगत कराया गया है जल्द ही कार्यवाही की उम्मीद है।