*डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर
जिला वेटलैंड समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित मॉडर्न तालाब का संबंधित अधिकारियों द्वारा किया जाये व्यापक प्रचार-प्रसार
गौतमबुद्ध नगर
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आज कैंप कार्यालय सेक्टर 27 नोएडा के सभागार में जिला वेटलैंड समिति की बैठक संपन्न हुई, जिसमें जिलाधिकारी ने माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली में विचाराधीन कुसुम गुप्ता बनाम यू पी स्टेट वाद एवं तालाबों की वर्तमान स्थिति के संबंध में समीक्षा करते हुए तहसील एवं प्राधिकरण के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि 2.5 हेक्टेयर एवं उससे अधिक के तालाबों की सूचना निर्धारित प्रारूप पर संबंधित अधिकारियों द्वारा प्राप्त कराई गई है साथ ही तहसील एवं प्राधिकरण के अधिकारियों के द्वारा एनजीटी में जो पहले रिपोर्ट प्रेषित की गई थी उसके बाद जो कार्रवाई की गई है उसकी रिपोर्ट तैयार करते हुए यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने बैठक की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों निर्देश दिए कि 2.5 हेक्टेयर एवं उससे अधिक के तालाब की प्राप्त सूचना को शासन को यथाशीघ्र प्रेषित की जाए ताकि संबंधित तालाब को तालाबों की सूची में सम्मिलित किया जा सके। उन्होंने कहा कि जनपद में सीएसआर के माध्यम से जिन गांव में तालाबों का सौंदर्यीकरण हो चुका है एवं जो मॉडर्न तालाब जनपद में स्थापित किये गये हैं, उनका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि जन सामान्य उनका अधिक से अधिक लाभ उठा सके।
जिलाधिकारी संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिए कि तहसील एवं प्राधिकरण स्तर पर अतिक्रमित तालाबों के लंबित वादों के निस्तारण की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उक्त तालाबों का भी सौंदर्यीकरण करते हुए जनपद में मॉडर्न तालाब के रूप में स्थापित किया जाये। साथ ही जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित संबंधित बीडीओ को निर्देश दिए कि गांव में जो मॉडर्न तालाब बनवाए गये हैं एवं पूर्व जिन तालाबों का जीर्णोद्धार कराया गया है, संबंधित अधिकारी को इसकी सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध करा दी जाए ताकि संबंधित सूचना से शासन को भी अवगत कराया जा सके।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड नोएडा उत्सव शर्मा, क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डी.के. गुप्ता, नायब तहसीलदार सदर रामकृष्ण त्रिपाठी, बीडीओ जेवर अशोक पाल सिंह, बीडीओ बिसरख अजितेश सिंह, बीडीओ दादरी फनीष कुमार एवं तहसील एवं प्राधिकरण के संबंधित अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।