आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) को गत्तिशील करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी, श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में समीक्षा बैठक संपन्न

लोकतंत्र वाणी / संवाददाता
 गाजियाबाद। मुख्य विकास अधिकारी, श्री अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित आत्म निर्भर भारत अभियान के अन्तर्गत संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME) को गत्तिशील करने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उ०प्र० शासन एवं निदेशालय के निर्देशानुसार  जिला उद्यान अधिकारी, निधि सिंह ने अवगत कराया कि जनपद में PMFME योजना की गति बहुत धीमी है और वर्ष 2024-25 के ऋण प्रस्तावकों एवं लाभार्थियों के 419 लक्ष्यों की पूर्ति हेतु योजना को गतिशील करने हेतु बैठक आयोजित की गयी है। बैठक की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी, ने जिला उद्यान अधिकारी और जिला अग्रणी प्रबन्धक केनरा बैंक को निर्देशित किया कि जिला रिसोस पर्सन द्वारा बैंकों में प्रस्तुत लम्बित प्रस्तावों का अपने स्तर से कमियों का निराकरण कराते हुए बैंकों को प्रस्ताव भेजे जाये और बैंक प्रबन्धकों के साथ बैठक कर लम्बित प्रस्तावों का निराकरण कराये। जिला उद्यान अधिकारी द्वारा लम्बित प्रस्तावों के बारे में बैंक वार अवगत कराया। बैठक में निदेशालय लखनऊ  से आये सैफुर्रहमान परियोजना प्रबन्धक ने भी योजना के सम्बन्ध में अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी बैंक प्रबन्धकों को निर्देशित किया कि PMFME योजना भी भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से है। आप सभी ऋण प्रस्तावों के ऋणों को अन्य बडी योजनाओं की भांति स्वीकृति प्रदान करें। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी निधि सिंह और परियोजना प्रबन्धक मौ० सैफुर्रहमान के अलवा जिला अग्रणी प्रबन्धक केनरा बैंक श्री बुधराम, सम्बन्धित बैंकों के प्रबन्धक उद्यमी और जनपद में क्रियाशील जिला रिसोर्स पर्सन्स और उद्यान विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला उद्यान अधिकारी, निधि सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *